हम जियें तो दूसरों के लिए
और मरें तो दूसरों के लिए
रास्ता जब भी हो मुश्किल
हम चलें तो दूसरों के लिए
जब भी दुख हो किसी को भी
हम रोये ं तो दूसरों के लिए
माहौल जब भी खुशी का हो
हम हंसें तो दूसरों के लिए
जिंदगी में जो भी किया हमने
वो रहे तो दूसरों के लिए