प्रेमी और प्रेमिका में
गरमा-गरमी हो गई
किसी बात को लेकर
दोनों स्मार्ट थे
गर्व था दोनों को
अपने डील-डौल पर
गरमा -गरमी बढ़ती गई
प्रेमी बौखला उठा
बोला-
मेरे पास
बहुत लंबी
तेज धार वाली
तलवार है
पता है तुम्हें
प्रेमिका भी
क्यों चुप रहती
उसने कहा
जी हाँ
पता है
उस तलवार को
जिस म्यान में रखते हो
वो तो मेरे ही पास है