मजबूत देखकर माजा लाओ,
उसमें बाँधकर मुझे उड़ाओ |
ठीक तरह से मुझे बाँध लो,
छोटे भैया को संग ले लो |
छुट्टी देंगे छोटे भैया,
मुझे उड़ाएंगे दद्दा भैया |
भूलकर भी छत्त पर न जाओ,
मैदान में जाकर मुझे उड़ाओ |
आसमान में मैं उड़ जाऊँ,
हवा से बातें करके आऊँ |
शांत हवा में मौज मनाती,
तेज हवा से मैं घबराती |
ढील देने पर नीचे गिरती,
खेंचो तो ऊपर उड़ जाती |
मुझसे तुम अनुशासन पाओ,
जीवन में ऊँचे उठ जाओ |