जब कोई सक्षम व्यक्ति
इच्छा एवं रूचि अनुसार
योग्यतानुसार
प्रचलित पारश्रमिक दर पर
कार्य करने को
हो तत्पर
किन्तु
मिल न पाये
उसको कोई रोजगार
कहलायेगा बेरोजगार |
बेरोजगार व्यक्ति
कैसे करेगा
जीवन यापन
समस्या है
अर्थव्यवस्था का
कैसे होगा विकास
बढ़ेगी निर्धनता
होगा निम्न जीवन स्तर
न हो पायेंगी पूरी
आवश्यकताएँ |
बेरोजगारी
दूर करने हेतु
किये जायें प्रयास
जनसंख्या वृद्धि पर लगायें रोक
तकनिकी शिक्षा का हो विकास
रोजगार परक शिक्षा हो
श्रम को महत्त्व दें
निष्क्रियता दूर भगायें
इस प्रकार
बढ़ेंगें रोजगार के अवसर
बढ़ेगी प्रति व्यक्ति आय
बढ़ेगीं सुख सुविधाएँ
होगा उच्च जीवन स्तर
अर्थ व्यवस्था का होगा विकास
भारत होगा एक विकसित राष्ट्र |