गुब्बारे का गुबार POEM ON BALLOON IN HINDI

Daftar Isi [Tutup]


    रंग रूप का हूँ मैं प्यारा
    बच्चों की आँखों का तारा

    हीलियम गैस मुझे सुहाती
    आसमान की सैर कराती

    बात बताऊँ तुमको हंँसके
    पकड़े रहना मुझको कसके

    छूट गया फिर हाथ न आऊंँ
    आसमान में मैं उड़ जाऊँ

    बच्चों के साथ मैं भी खेलता
    इधर उधर मैं उड़ता फिरता

    बच्चे मेरा ख्याल बहुत रखते
    दूसरों को तभी छूने नहीं देते

    फूटने से वो मुझे बचाते
    फूट गया तो वो रो जाते

    बच्चे मुझको लगते अच्छे
    होते हैं वो मन के सच्चे

    बच्चों का जन्मदिन जब आता
    मैं भी खुशियाँ   खूब मनाता

    सदा दोस्ती तुमसे मैं रखता
    इसलिए एक शिकायत करता

    मुझे फोड़कर खुशी मनाते
    बिल्कुल न तुम हो पछताते

    मैं मतलब का दोस्त तुम्हारा
    जान गया अब यह जग सारा


    कमैंट्स