एक बार
छिड़ गयी बहस
पति और पत्नी में
पति ने पत्नी से कहा
तुम्हें न खाना पकाना आता
और न ही कपड़े पहनना
कोई खाना, बाना
ठीक नहीं है तुम्हारा
कहाँ से सीखा
ये सब कुछ
पत्नी बोली
तुमने अपने बारे में भी
सोचा है कभी
अपने काम-क्रीड़ा को लीजिए
कैच लेने में
उंगलियाँ दुखती हैं
फील्ड में गये नहीं कि
उल्टी शुरू
कोई सैटिंग, बैटिंग नहीं
विकेट भी जल्दी
गिरता है तुम्हारा
शुक्र है पड़ोसी का
जो घर परिवार चल रहा है
तुम्हारे भरोसे रहती
फिर तो आज कुछ भी न होता