जीवन के
हर क्षेत्र में
आवश्यक
संतुलन
इसके बिगड़ने से
आतीं हैं
समस्याएं-
कार्य में व्यवधान
जीवन में तनाव
व्यवहार में कमी
सामाजिक अव्यवस्था
स्वास्थ्य में खराबी
पर्यावरण प्रदूषण आदि
व्यक्ति का
कर्तव्य हो
यथा संभव
प्रयास करे
संतुलन बनाए रखने का
इस हेतु
दो विरोधी तत्वों के बीच
समता का भाव रख कर
मिलती है सफलता
उद्देश्य को प्राप्त करने में
जीवन के लिए
वरदान एवं अमृत है
मानसिक संतुलन