प्रेमियों को पैगाम

Daftar Isi [Tutup]
    प्रेमियों को सदा फुर्सत रहती
    सबको लगा है काम
    बेचारे मिलते
    छुप- छुप कर 
    रहता  सदा डर
    कोई कर न दे बदनाम
    प्यार भी अजीब दर्द है
    जो कहा भी नहीं जाता
    सहा भी नहीं जाता
    मेले, मन्दिर, शादी व अन्य सामूहिक कार्यक्रम
    बहुत शुभ अवसर
    इनके मिलने के लिए 
    हो जाते हैं दर्शन
    दोनों को
    एक दूसरे के 
    बुझ जाती प्यास
    मिल लेते जी भर के
    समय भरपूर मिला
    इसलिए
    अगले कार्यक्रम की योजना बनाते
    मौके का फायदा उठाते
    पर याद रहता सदा
     तितलियों और भौंरों का पैगाम
    जो भेजा है इनके नाम
    इशारों में बात कर लेना
    दर्द सह लेना
    दिल की बात दिल में रख लेना
    पर एक बात सदा याद रखना
    चलते फिरते रहना हमारी तरह
    मत बैठे रहना 
    एक ही जगह
    क्योंकि
    प्यार के दुशमनो ं को
    प्रेमियों का मिलना
    सहा नहीं  जाता
    मौका पाते ही
    कर देते हैं बदनाम

    कमैंट्स